रिषिकेष, अगस्त 16 -- मलबा आने से बीते रविवार सुबह 10 बजे ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग बाधित हो गया। इसे 29 घंटे बाद आवागमन के लिए खोला जा सका। वहीं शनिवार सुबह आठ बजे ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग प्लासडा के समीप मलबा आने से बंद हो गया, जिसे दो घंटे बाद खोल दिया गया। पुलिस ने सुबह बदरीनाथ और गंगोत्री रूट पर जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश में रोका। मार्ग बाधित होने से पहाड़ आने-जाने वाले लोगों की फजीहत रही। बीते रविवार सुबह 10 बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर कौड़ियाला और व्यासी के समीप भूस्खलन के कारण मलबा आने से बंद हो गया। एनएच प्रशासन को मार्ग खोलने में 29 घंटे से अधिक समय लगा। हाईवे बाधित होने पर पुलिस ने भद्रकाली ऋषिकेश, नरेन्द्रनगर, खाड़ी और देवप्रयाग होकर वाहन श्रीनगर भेजे। लेकिन शनिवार सुबह आठ बजे ही ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग भी प्लासडा के पास मलबा गिर...