सुल्तानपुर, जुलाई 24 -- कादीपुर, संवाददाता कस्बे के जवाहर नगर मोहल्ले में स्थित मरी मांई धाम पर 29 जुलाई को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा। बुधवार को नगर पंचायत सभागार में आयोजित तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने कहा कि कुश्ती हमारे देश में पहले से ही लोकप्रिय रही है। इससे शरीर स्वस्थ रहता है। प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के पहलवान शामिल होंगे। बैठक में नगर पंचायत सभासद ब्रजेश बहादुर सिंह, रणधीर सिंह, सूर्य लाल गुप्त, राकेश कुमार गजेंद्र बहादुर सिंह, सर्वेश कुमार सिंह राजितराम, शैलेंद्र नाथ उपाध्याय, उत्कर्ष मोदनवाल ,गौरव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...