जौनपुर, सितम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों पर खड़े व सीज किए गए वाहनों की नीलामी 29 सितंबर को होगी। नीलामी सुबह 11 बजे पुलिस लाइन में आयोजित की जाएगी। जिले के सभी थानों पर कुल 502 दोपहिया व चार पहिया वाहन सीज अथवा खड़े हैं, जिनकी बोली इसी दिन लगाई जाएगी। बोलीदाता नीलामी से पहले किसी भी कार्य दिवस में वाहनों की वास्तविक स्थिति का अवलोकन कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नीलामी निर्धारित नियमों व शर्तों के अनुसार ही की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागियों से अपील की गई है कि समय से पहले आकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...