मेरठ, मई 22 -- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 29 मई को पुण्यतिथि के मौके पर रालोद सामाजिक न्याय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए बुधवार को हजारी की प्याऊ स्थित पार्टी कार्यालय में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रालोद के राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष (सामाजिक न्याय मंच) संगीता दोहरे ने की और संचालन क्षेत्रीय महासचिव संजय पनवाड़ी ने किया। जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने बताया कि सम्मेलन एसजीएम गार्डन लालकुर्ती में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी एवं सांसद बागपत डॉ. राजकुमार सांगवान व मीरापुर से विधायक मिथलेश पाल, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद व राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार आदि मौजूद रहेंगे। सांसद डॉ. राजकुमार सां...