बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- अखिल भारतीय किसान सभा की अगौता मंडल का वार्षिक सम्मेलन पवसरा के जन सेवक इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। सम्मेलन में पवसरा ,पिपाला ,रजगड़ी, मुक्तेश्वरा, तोमडी लोहगरा, लोहरका मड़ईया पवसरा मजरा निमचना, अहमदपुर टांडा ,बहगवा, नगला शेख गढ़िया गंगाहरी समेत 35 गांव कमेटियों की चुने हुए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। किसान सभा के केंद्रीय कमेटी सदस्य डीपी सिंह और प्रदेश संयुक्त सचिव चंद्रपाल सिंह ने कहा कि सरकार बिजली का निजीकरण कर रही है। उपभोक्ताओं के पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगा रही है। यदि स्मार्ट मीटर का विरोध नहीं किया तो किसान बिजली से खेती नहीं कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि किसान सभा 29 सितंबर को स्मार्ट मीटर लगाने, प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने व चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट में की जा रही धांधली( सी आई आर) के खिलाफ प...