फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद। सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा 29 नवंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के बाद कैंडल मार्च निकाला जाएगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि केंद्रीय आठवें वेतन आयोग के टर्मस ऑफ रिफरेंस में पेंशन पुनरीक्षण एवं अन्य पेंशनरी नामों के विषय को सम्मिलित नहीं किया गया है। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के संकल्प पत्र को देखते ही देश भर के पेंशनरों में निराशा एवं रोष व्याप्त है। इसका मुख्य कारण पूर्व में अभी तक गठित केंद्रीय वेतन आयोग के विषय बिंदु में पेंशनरों की पेंशन एवं अन्य लाभों का संदर्भ शामिल रहता है। लेकिन मौजूदा आठवें वेतन आयोग के संकल्प पत्र में इस विषय को छोड़ दिया गया है। इसलिए प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकाला जाएगा। शराब के साथ दबोचा शिकोहाबाद। पुलिस ...