पूर्णिया, अगस्त 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कला भवन में 29 अगस्त को आयोजित होने वाले पूर्णिया विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर विधायक कार्यालय में विशेष बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में विधायक विजय खेमका के साथ शहर और ग्रामीण मंडलों के शक्तिकेंद्र प्रमुख प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में सम्मेलन की सफलता हेतु मंडल पदाधिकारियों एवं शक्तिकेंद्र के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। विधायक ने बताया कि इस सम्मेलन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री महेश्वर हजारी, हरीश सहनी, विधान पार्षद संजय सिंह, प्रदेश नेता वेद प्रकाश पांडेय, योगेंद्र चौहान सहित विधायक शामिल होंगे। विधायक ने कहा कि इस सम्मेलन में एनडीए के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होकर आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की ...