देवघर, जून 28 -- देवघर। संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर का वार्षिक आमसभा (एजीएम) 2023-25 तथा आगामी कार्यकाल 2025-27 के लिए चुनाव का आयोजन 29 जून 2025 रविवार को होटल मरीन ब्लू जतिंद्र नाथ रोड देवघर में होगा। इस बात की जानकारी देते हुए एसपीसीसीआई के महासचिव रितेश टिबड़ेवाल ने कहा कि आम सभा पूर्वाह्न 10:30 बजे होगा, उसके बाद अपराह्न 2:30 बजे मतदान प्रारंभ होगा। प्रथम सत्र में आमसभा की बैठक पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 12.45 बजे तक एवं द्वितीय सत्र अतिथि एवं बिजनेस सत्र अपराह्न बजे से 2.30 बजे तक बिजनेश सेशन विथ अमेज सोलर होगा। तृतीय सत्र में मतदान की प्रक्रिया होगी, जो अपराह्न 2.30 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने एसपीसीसीआई के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों से कहा है कि उनकी उपस्थिति और सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। समय पर आम स...