बस्ती, नवम्बर 25 -- बस्ती। सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने महिला अस्पताल का कोना-कोना देखा। रोगियों व तीमारदारों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। ओपीडी, पैथालाजी व अल्ट्रासाउंड कक्ष सहित अन्य वार्डों को देखा। स्टाफ नर्स से भी पूछताछ की। इसे 29 नवंबर को अस्पताल पहुंच रही कायाकल्प की टीम को लेकर हो रही तैयारियों के क्रम में देखा जा रहा है। सीएमएस ने जहां कमियां देखी, उसे सुधारने का निर्देश दिया। सीएमएस सबसे पहले ओपीडी कक्ष पहुंचे। यहां चिकित्सकों से वार्ता की। निर्देश दिया कि कोई भी बाहर की दवा व जांच नहीं लिखेगा। इसके बाद वह अल्ट्रासाउंड कक्ष पहुंचे। कितना अल्ट्रासाउंड किया गया इसकी जानकारी ली। पैथालाजी कक्ष में रियजेंट की उपलब्धता जानी। कौन-कौन सी जांच हो रही हैं, कौन नहीं हो रही, इसके बारे में पूछा। इसके बाद वार्डों में पहुंचकर रोगियों से ब...