लखनऊ, अक्टूबर 24 -- बदलता मौसम लखनऊ, प्रमुख संवाददाता माह के अंत में एक बार फिर मौसम में बदलाव के संकेत हैं। इससे राज्य के दक्षिण पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हो सकती है। साथ ही लखनऊ समेत अन्य कुछ जिलों तक असर आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में हवा के निम्नदाब का क्षेत्र बना है। यह धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। साथ ही नमी से ताकत लेते हुए 27 तारीख की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम एवं संलग्न पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इसके बाद यह आंशिक रूप से यूपी को भी प्रभावित करेगा। ऐसे में तीन दिन बाद फिर से प्रदेश में बादलों की आवाजाही शुरू होगी। फिर 29 और 30 अक्तूबर को इसी के असर से प्रदेश के दक्षिण पूर्वी भाग में हल्की फुहारें पड़ने का पूर्वानुमान है। मौसम मु...