उन्नाव, अप्रैल 18 -- उन्नाव। महर्षि जमदग्नि सेवा समिति की ओर से अक्षय तृतीया पर महाबाहु भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक व संगठन प्रमुख ज्ञानेन्द्र कुमार पाठक और महामंत्री प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि नवाबगंज के भितरेपार गांव में 29 अप्रैल को सुबह आठ बजे से हवन पूजन और दो बजे से वैचारिक गोष्ठी के प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक पंकज गुप्ता, बृजेश रावत, आशुतोष शुक्ला, अरविंद त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, बार अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, सतीश कुमार शुक्ला, विमल द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन आदि रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...