हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज की शुरुआत 29 अगस्त से शुरु होगी। इसे लेकर बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में होगी। इसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा मेला सलाहाकारों से सुझाव लिये जाएंगे। 114 वां लक्खी मेला को लेकर प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियां शुरु कर दी है। प्रशासन के पास कोई ज्यादा समय नहीं बचा है। प्रशासन को मेले का ठेका भी उठाना बाकी है। अब छह अगस्त को डीएम ने बैठक बुलाई है। प्रभारी अधिकारी द्वितीय/मेला पर्यवेक्षक, ने बताया है कि सुप्रसिद्ध एवं विख्यात 114 वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज, हाथरस वर्ष 2025 का आयोजन हाथरस शहर स्थित मन्दिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में बल्देव छठ दिनांक 29 अगस्त से शुरु होगा। विगत वर्षों की भाँति मेला को भव्य एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विचार-विमर्श एव सुझाव प्राप...