पाकुड़, दिसम्बर 16 -- पाकुड़िया। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को पीएमश्री उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया में एनीमिया मुक्त भारत कैंप का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया की ओर से चिकित्सक डॉ़ मंजर आलम की देखरेख में किया गया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम सहित सीएचओ, एएनएम, बीटीटी, एनसीडी नोडल, सहिया एवं मोबाईल यूनिट की मौजूदगी में संयुक्त जांच शिविर में कुल 289 छात्राओं का हीमोग्लोबिन जांच किया गया। इस जांच में जिस भी छात्रा का हीमोग्लोबिन नौ ग्राम से नीचे पाया गया उसे आईएफए की गोली दी गई। साथ ही खान-पान में हरी साग-सब्जी, फल, दूध, शुद्ध पानी का सेवन अधिक मात्रा में करने की सलाह दी गई। इसके अलावे मौके पर ही जांच टीम द्वारा मलेरिया, कालाजार, कुष्ठ, डेंगू आदि बीमारियों की विस्तृत जानकारी एवं इससे बचने के लिए बरती ज...