पलामू, फरवरी 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झालसा के निर्देश व पलामू के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में एनआई एक्ट व मेट्रोमोनियल स्पेशल और मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सुलह समझौते के आधार पर 287 मामले निपटाने के साथ 52 लाख 74 हजार 243 रुपए के मामले सेटल कराए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि निपटाए गये मामलों में एनआई एक्ट के 79, मेट्रोमोनियल के 50, प्री-लिटीटिगेशन के 134, बिजली विभाग के नौ एवं स्थाई लोक अदालत के दो मामले शामिल हैं। इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास, एडीजे विनोद कुमार सिंह,अखिलेश कुमार, सीजेएम आनंद सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन रीतू कुजूर, सिविल जज जूनियर डिवीजन अमित आकाश सिन्हा आदि...