कौशाम्बी, अप्रैल 11 -- स्थानीय कस्बे के राजकीय औद्योगिक कॉलेज में शुक्रवार को छात्र-छत्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने किया। इस मौके पर उन्होंने कुल 285 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया। छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल रूप से विकसित व सशक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से निशुल्क टैबलेट व लैपटॉप का वितरण किया जा रहा है। इसके माध्यम से बच्चों को डिजिटल की जानकारी होने के साथ पढ़ाई लिखाई में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया का सपना देखा था ऐसे में इसकी भूमिका अहम होगी। राजकीय औद्योगिक कॉलेज सिराथू में विभिन्न ट्रेड के 285 बच्चों को सरकार की ओर से टेबलेट का वितरण किया गया। इस मौके पर चेयरमैन सिराथू भोला यादव ने कहा कि टैबलेट के उपयो...