प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज। बेघर लोगों को आवास देने के लिए कराए गए सर्वे के बाद जिले में 2829 लोग ऐसे मिले जिन्हें आवास की जरूरत है। इसमें भी 1339 लोग ऐसे हैं, जिनके पास जमीन नहीं है। अब इन लोगों को घर देने में परेशानी हो रही है, जिसके लिए जिले से प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद अब अलग से व्यवस्था की जाएगी। पिछले दिनों जीरो पावर्टी योजना के लिए सर्वे कराया गया। जिसमें योजना के तहत 2829 लोग ऐसे मिले जिनके पास आवास नहीं था। नियमानुसार जिनके पास जमीन होती है और घर नहीं होता, उन्हें आवास के लिए सरकार एक लाख 20 हजार रुपये देती है। जिनके पास जमीन नहीं है, उनके लिए राशि का प्रावधान नहीं है। शहरी क्षेत्र में ऐसे लोगों के लिए आवासीय योजना में गलत तरीके से रह रहे लोगों को खाली कराकर वास्तविक लोगों बसाने की व्यवस्था...