सहारनपुर, दिसम्बर 2 -- थाना कुतुबशेर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2.810 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है। बरामद अफीम कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 28.80 लाख रुपये है। आरोपी बंदायूं से अफीम लेकर आया था, जिसे सहारनपुर में सप्लाई करनी थी। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स की टीम ने नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत मुखबिर की सूचना पर गुरुद्वारा रोड से ब्रजपाल उर्फ गोपाल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ललवा नगला थाना कादरचौक जनपद बंदायूं को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 2.810 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 28.10 लाख रुपये है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन , एक रेल का टिकट, दो बस के टिकट, 1050...