संवाददाता, अक्टूबर 18 -- यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में प्रान्तीयकृत दीपोत्सव- 2025 का नया विश्व रिकार्ड बनाने जा रही है। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राम की पैड़ी सहित अन्य घाटों पर लगभग 60 फीसदी दीए बिछाने का काम पूरा हो गया है। शुक्रवार को 28 हजार वालेंटियर ने दीए बिछाने का काम किया। शनिवार को सभी 56 घाटों पर शाम तक 28 लाख दीए बिछाने के लक्ष्य को पूरा करने का दावा किया जा रहा है। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्विवद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के वालेंटियर को रिजर्व बसों से राम की पैड़ी के लिए रवाना किया। राम की पैड़ी पहुंचकर घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रामनगरी में 19 अक्तूबर को भव्य दीपोत्सव आयोजित किया जाएगा। नवें दीपोत्सव में 26 लाख 11 हजार 101 दीप प्रज्जवलित करके विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य ह...