मोतिहारी, जनवरी 31 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। युवाओं को मोबाइल व सोशल मीडिया से बाहर निकाल खेलों में भागीदारी के लिए कौशिक फाउण्डेशन व टीम दिव्यांशु भारद्वाज मंच प्रदान करेगी। इसके लिए 'खेलो मोतिहारी कार्यक्रम का आयोजन आगामी 28 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से मोतिहारी और इसके आस-पास के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया जाएगा और शारीरिक फिटनेस के महत्व को समझाया जाएगा। ये बातें फाउण्डेशन के वाईस प्रेसिडेंट दिव्यांशु भारद्वाज ने शहर के अवधेश चौक पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने बताया कि जिले के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए क्रिकेट, मैराथन, कबड्डी,कुश्ती, बैडमिंटन, वॉलीबॉल व शतरंज आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा । इसके लिए प्रवेश नि:शुल्क है। सभी खेलों में विजेता व उप...