देवघर, जनवरी 29 -- देवघर। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा यूजी सेमेस्टर 03 परीक्षा 2023 का आयोजन 28 जनवरी से 11 फरवरी 2025 तक निर्धारित है। विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार दोनों पलियो में परीक्षा ली जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार 28 जनवरी को प्रथम पाली में ग्रुप ए एमजी-4 विषय की जुलॉजी,बॉटनी,सोसियोलॉजी,मैथ,होम सांइस, फिजिक्स एंड केमेस्ट्री की परीक्षा रमा देवी बाजला महिला देवघर में ली गयी। इस संबंध में कॉलेज के प्राध्यापक डॉ.पीसी दास ने कहा कि यूजी सेमेस्टर 03 परीक्षा 2023 सत्र 2022-26 अंडर एनईपी 2020 के तहत परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रसाशन एवं परीक्षा विभाग द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। कहा कि आरडीबीएम कॉलेज देवघर में मंगलवार को होने वाली परीक्षा के प्रथम पाली में एक...