आगरा, जुलाई 18 -- विद्यामंदिर क्लासेस ने विद्यामंदिर इंटेलेक्ट क्वेस्ट (वीआईक्यू) 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। टेस्ट 28 सितंबर, 5, 11, 12 और 26 अक्टूबर को विभिन्न स्लॉट्स में आयोजित किया जाएगा। टेस्ट कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों के लिए खुला रहेगा। टेस्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध है। इस वर्ष वीआईक्यू में रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क है। संस्थापक संदीप मेहता ने बताया इस वर्ष का वीआईक्यू केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि छात्रों के लिए एक लांच पैड है। सफल विद्यार्थियों के लिए 2.5 करोड़ तक के नकद पुरस्कार और 100 प्रतिशत तक की स्कालरशिप शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...