मेरठ, नवम्बर 2 -- महानगर के लिए बहुप्रतीक्षित लिंक रोड का इंतजार खत्म होने जा रहा है। शनिवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने लिंक रोड के डामर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा लिंक मार्ग का उपयोग बागपत रोड से रेलवे रोड पहुंचने के लिए किया जाएगा। यह लिंक रोड अब मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र को टीपीनगर और महानगर की तीनों विधानसभाओं को जोड़ने का काम करेगी। 28 साल बाद यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। विधायक अमित अग्रवाल ने बताया लिंक मार्ग को बनाने की योजना उन्होंने स्वयं 1996-97 में प्रस्तावित की थी, जो 28 साल बाद आज साकार हुई है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ कई प्रमुख व्यक्तियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद डॉ .लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रक्षा मंत्रालय से आवश्यक भूमि प्राप्त करने और स...