पाकुड़, फरवरी 17 -- पाकुड़। जिला सड़क सुरक्षा प्रवर्तन जांच दल के सदस्यों ने डीसी व एसपी के निर्देश पर नगर थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान के क्रम में दो पहिया एवं अन्य वाहनों की जांच की गयी। जिसमें मुख्य रुप से ऐसे वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना इंश्योरेंस एवं अन्य जरुरी कागजात नहीं रख रहे थे उनसे दंड की वसूली की गयी। जांच अभियान के दौरान मौजूद रितेश कुमार ने बताया कि अलग-अलग धाराओं में कुल 28 वाहन चालकों से 28,650 रुपए का जुर्माना वसूला गया। बताया कि बिना हेलमेट के 25 वाहन चालकों से धारा 194 डी के तहत 25000, बिना नंबर प्लेट एवं अन्य उल्लंघन पर पांच वाहन चालकों से धारा 177,179 के तहत 3250, आदेश की अवहेलना करने पर एक वाहन चालक से धारा 179 के तहत 400 रुपए कुल 28 वाहनों से 28650 रुपए की वसूली की गयी।

हिंदी...