बगहा, दिसम्बर 24 -- बगहा नगर प्रतिनिधि बुधवार को सन राइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 28वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, वाल्मिकीनगर के सांसद सुनील कुशवाहा, विधायक सुरेंद्र प्रसाद , स्कूल के डायरेक्टर रंजना सिंह, प्राचार्य आर.के.पटेल ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान सांस्कृतिक संगम, स्पेक्ट्रम ऑफ सक्सेस और बाल मेला जैसे आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। वहीं स्पेक्ट्रम ऑफ सक्सेस के माध्यम से बच्चों...