जहानाबाद, मई 7 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के परासी थाना क्षेत्र के महरौली गांव में 28 वर्षीय रंजन कुमार ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपह करीब दो बजे जब घर के सभी लोग बाहर बैठा हुआ था तभी रूम में रंजन कुमार के द्वारा पंखे के सहारा से गले में फांसी लगा ली। उसके बाद परिजनों ने किसी तरह पंखे से उतरा कर उसे सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक के द्वारा इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा रंजन कुमार को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन के रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि वह डिप्रेशन का शिकार था। उसका दवा भी चल रहा था। वह किसी तरह मजदूरी करके परिवार का पोषण करता था। मृतक के तीन लड़की एवं एक लड़का है। उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इस घटना के बाद अस्पताल प्...