बहराइच, अगस्त 11 -- पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई रुपईडीहा। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने गोपी(41) पुत्र स्व. रामफेर निवासी नगर पंचायत रुपईडीहा वार्ड नं 8 साकेत नगर को गश्त के दौरान पिलर संख्या 651/11 के पास 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उधर पुलिस व एसएसबी की टीम के संयुक्त अभियान में मोहम्मद रिजवान व उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद शरीफ साकेत नगर रुपईडीहा को 15 ग्राम स्मैक कीमत 15 लाख को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि पिलर संख्या 651/2 के पास बार्डर पर थाने के एसआई संतोष कुमार, हे. का. देवेन्द्र कुमार यादव व उनकी टीम के साथ एसएसबी 42वी वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज, एएसआई विप्लव कुमार घोष ने इस कार्यवाही को अंजाम दिय...