वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी। सुंदरपुर (लंका) की कोशलेश नगर कॉलोनी की बीना राय की शिकायत पर लंका पुलिस ने नेवादा के साई स्वरूप अपार्टमेंट निवासी बिल्डर प्रमोद सिंह पर केस दर्ज किया है। बीना राय ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2011 में साई स्वरूप कंट्रक्शन भिखारीपुर में जमीन खरीदने के लिए 28 लाख रुपए दिए थे। इसमें मीना तिवारी, बीना राय, हृदय नारायण पांडेय, कालिंदी उपाध्याय साझेदार थे। बीना के मुताबिक उनकी हस्सीदारी 39.43 फीसदी थी। रजिस्ट्री मीना तिवारी के नाम से हुआ। मीना तिवारी ने बिल्डर प्रमोद सिंह से फ्लैट के लिए अनुबंध कर लिया। फ्लैट का काम होने पर बीना ने अपना हिस्सा मांगा। आरोप है कि प्रमोद सिंह टालमटोल करने लगा। दबाव बनाने पर जुलाई 2017 में मीना तिवारी ने एक फ्लैट की रजिस्ट्री की। इस फ्लैट पर बिल्डर प्रमोद सिंह ने कब्जा कर रखा है। पैसा ...