पलामू, फरवरी 17 -- पाटन। जिला अंधापन नियंत्रण समिति पलामू के सहयोग से कल्याण एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने 28 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण करवाया। ऑपरेशन पटना से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ धीरज साहू ने किया। शिविर में प्रभारी डॉ श्रवण मेहता, महिला डॉक्टर प्रशंसा गोयल, कल्याण ट्रस्ट के निदेशक नीतीश शुक्ला, ऑप्थलमिक सहायक चंदन कुमार आदि सक्रिय रहे। ऑप्थलमिक सहायक चंदन कुमार ने बताया कि ऑपरेशन के लिए 60 मरीजो का रजिस्ट्रेशन किया गया। जांच के बाद 28 को ऑपरेशन के योग्य पाया गया प्रभारी डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि पाटन सीएचसी में अबतक चार शिविर आयोजित कर 264 मरीजों का ऑपरेशन किया गया है। आठ मार्च को भी शिविर लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...