लखीमपुरखीरी, मई 23 -- गोला गोकर्णनाथ। गोला कप डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 28 मई से होने जा रही है। टूर्नामेंट कमेटी के मंत्री केके शुक्ल ने बताया कि विद्यालय से आयोजन की अनुमति मिलने के बाद प्रशासन से अनुमति को आवेदन पत्र भेजा गया है। साथ ही उपाध्यक्ष मधुसूदन गिरि व उप मंत्री कमल अहमद की देख रेख में पिच व मैदान के समतलीकरण का कार्य 25 मई से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 18वें टूर्नामेंट में भाग लेने की इच्छुक टीमों को 26 मई तक निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा कर अपना स्थान सुनिश्चित कराना अनिवार्य है। इसके पश्चात प्रवेश नहीं मिल सकेगा और टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...