मेरठ, मई 23 -- ऐतिहासिक नौचंदी मेले का शुभारंभ अब 28 मई से होगा। प्रदेश के पशुधन एवं मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह मेले का शुभारंभ होगा। अब ऐतिहासिक नौचंदी मेला 28 मई से शुरू होगा। डीएम डॉ.वीके सिंह ने मेले की नई तारीख तय कर दी है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद नौचंदी मेले का शुभारंभ स्थगित कर दिया गया था। बाद में आंधी-बारिश के कारण परेशानी हो गई। अब स्थिति सामान्य होने के बाद नई तारीख तय कर दी गई है। 28 मई को शाम पांच बजे मेले का शुभारंभ प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के द्वारा किया जायेगा। डीएम डा.वीके सिंह ने कहा कि मेला पूरी भव्यता व गरिमा के साथ आयोजित किया जायेगा। जल्द ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। इसके लिए अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी के स्तर से कार्रवाई चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...