लातेहार, दिसम्बर 1 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह स्टेशन से खुलने वाली सीसीबी पैसेंजर का परिचालन दो दिसम्बर से लेकर 28 फरवरी 2026 तक चुनार तक रद्द रहेगी। उक्त ट्रेन सिर्फ बरवाडीह से चोपन तक चलेगी। बरवाडीह स्टेशन अधीक्षक एके द्विवेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोहरा के कारण उक्त ट्रेन दो दिसम्बर 2025 से लेकर 28 फरवरी 2026 तक चुनार तक नहीं चलेगी। अप और डाउन दोनों तरफ से सीसीबी ट्रेन बरवाडीह से सिर्फ चोपन और चोपन से बरवाडीह तक ही चलेगी। रेलवे विभाग से इस सूचना से सम्बंधित चिट्ठी निर्गत कर दी गई है। ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...