देवरिया, फरवरी 16 -- देवरिया। प्रदेश सरकार ने बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं को सहूलियत देते हुए चौथी बार ओटीएस योजना को बढ़ाते हुए इसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी तक कर दी है। उधर शनिवार को योजना का अंतिम दिन होने के चलते रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उपभोक्ताओं की भीड़ रही। वहीं सर्वर धीमा चलने के चलते रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत हुई। प्रदेश सरकार ने विद्युत बिल बकाया को देखते हुए 15 दिसम्बर को एक मुस्त समाधान योजना लागू की थी। जिसमें प्रथम चरण में योजना को का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत विद्युत सरचार्ज माफ किया गया था। जबकि दूसरी बार इसकी अवधि बढ़ाई गई तो 80 प्रतिशत की छूट व तीसरी बार बढ़ाए जाने पर पर 70 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया था। तीसरी बार बढ़ी योजना का शनिवार को अंतिम दिन था। अंतिम दिन होने के चलते रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उपभोक्ताओं...