बिजनौर, फरवरी 18 -- घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल को जमा करने में बड़ी राहत देते हुए सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना में तृतीय चरण की अवधि 16 फरवरी से 28 फरवरी तक 15 दिन के लिए बढ़ा दी है। बिजली के बिलों में लगे सरचार्ज पर छूट का लाभ प्राप्त करने की अन्तिम तिथि पहले 15 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी। इस संबंध मे अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल, बिजनौर उदयप्रताप ने उपरोक्त श्रेणी के सभी बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि यदि योजना में कोई पात्र उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो शीघ्र अपने नजदीकी खंड/ उपखंड कार्यालय से संपर्क कर, योजना का लाभ उठाएं। उपभोक्ता योजना मे 30 प्रतिशत धनराशि जमा करा कर, पंजीकरण करा सकते हैं तथा शेष धनराशि को एक...