सिमडेगा, फरवरी 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एचपी बोधनवाला और रणधीर वर्मा ट्रॉफी का आयोजन मार्च के दुसरे सप्ताह में होने की संभावना है। इस निमित 28 फरवरी तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन होगा। जानकारी देते हुए एसोसिएशन के संयुक्त सचिव तौकिर उस्मानी ने बताया कि जेएससीए के तत्वाधान में आयोजित होने वाले सीनियर पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। उन्होंने बताया कि जो खिलाड़ी जिला क्रिकेट लीग में खेल चुके हैं, वहीं अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन के लिए ओरिजनल डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट, मैट्रिक बोर्ड का ओरिजनल मार्क सीट और एडमिट कार्ड सहित अन्य प्रमाण पत्र की अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...