देहरादून, दिसम्बर 27 -- सतपुली। किमगड्डी क्रिकेट केसीसी क्लब विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपना 8 वां संस्करण जारी रखते हुए एक विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पहला पुरस्कार 51 हजार, दूसरा 25 हजार रूपये है। टूर्नामेंट विगत 7 संस्करणों से होगा। 8वां संस्करण 28 दिसंबर 2025 से शुरू होने जा रहा है। जिसमें 50 से अधिक टीमें प्रतिभाग़ करेंगी। आयोजक मंडल ने सभी क्रिकेट प्रेमियों से अपील है कि अधिक से अधिक टीमें प्रतिभाग कर ट्रॉफी जीतने का सौभाग्य प्राप्त करें। टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार सुबह 11 बजे होगा। उद्घाटन मैच विगत विजेता और उपविजेता टीमों के बीच होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...