महाराजगंज, फरवरी 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बिजली बकाएदारों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन ने एकमुश्त समाधान योजना(ओटीएस) को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है। ओटीएस योजना का तृतीय चरण 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगा। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज वाईपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अभी तक मात्र 64 हजार 818 बकाएदारों ने ओटीएस योजना में पंजीकरण कराया है। दो लाख 52 हजार 208 बकाएदारों ने ओटीएस योजना में पंजीकरण नहीं कराया है। उन्होंने इन बकाएदारों को जल्द से जल्द योजना में पंजीकरण कराकर सरचार्ज छूट का लाभ लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...