हल्द्वानी, मई 13 -- हल्द्वानी। एसटीएच में मंगलवार को नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) व रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के (आरडीए) के अध्यक्ष डॉ. विवेक ने बताया कि शिविर में 28 रेंजिडेंट डॉक्टर समेत 40 लोगों ने रक्तदान किया। बताया कि नेशनल इमरजेंसी को देखते हुए यह शिविर लगाया गया। भविष्य में भी शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सोलनी उपाध्याय, आरडीए सचिव डॉ. सौरभ विशाल, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. आकांक्षा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...