हल्द्वानी, जुलाई 30 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हल्द्वानी विकासखंड से 113 पदों पर चुनाव लड़े 357 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा आज खुल जाएगा। एचएन इंटर कॉलेज में मतगणना के लिए 28 टेबल लगाई गई हैं, जहां आठ चरणों में मतगणना कराई जाएगी। हल्द्वानी विकासखंड के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) दिनेश रावत ने बताया कि प्रधान के 55 पदों पर 176, बीडीसी मेंबर के 38 पदों पर 134, वार्ड मेंबर के 16 पदों पर 33 और जिला पंचायत सदस्य की चार सीटों पर 14 प्रत्याशियों के बैलेट बॉक्स सुबह आठ बजे से खुलने लगेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 चुनाव में मतगणना के लिए 19 टेबल लगाई गई थीं, इस बार 197 पोलिंग बूथों की मतगणना के लिए 28 टेबल लगने से परिणाम जल्दी आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक में कुल 122509 मतदाता थे, इनमें 60039 महिला ...