हल्द्वानी, जून 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता वूमेन क्लब ऑफ उत्तराखंड की ओर से डांस फीवर 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इसका ऑडिशन 28 जून को सुबह 11 बजे से नवाबी रोड स्थित रुद्राक्ष बैंक्वेंट हॉल में होगा। क्लब की अध्यक्ष मोनिका शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों 5 से 12 साल, 13 से 18 साल, साथ ही ओपन वर्ग (महिलाएं व पुरुष) में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में मिस पहाड़न, मिसेज पहाड़न और रील प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य नए चेहरों को एक मंच प्रदान करना, उनके कौशल का उत्साहवर्धन और साथ ही पहाड़ की समृद्ध संस्कृति पर प्रकाश डालना है। कार्यक्रम का लक्ष्य हर वर्ग तक पहुंचने, प्रतिभाओं का समर्थन करने और एकजुट होकर नए कलाकरों का साथ देने का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...