पूर्णिया, जुलाई 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गाय को लमपी स्कीन डिजिज के साथ अन्य बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले के सभी 14 प्रखंड में टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। टीका कर्मी घर घर जाकर गाय को लमपी स्कीन डिजिज से बचाव के लिए टीकाकरण कर रहे हैं। इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा चन्द्र शेखर आजाद ने बताया कि 290 टीका कर्मी जिले भर में टीकाकरण कार्य में जुटे हैं। टीका कर्मी घर घर जाकर गाय को लमपी स्कीन डिजिज से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। लमपी स्कीन डिजिज खतरनाक बीमारी है। लमपी स्कीन डिजिज वायरस से बीमार गाय को अन्य गाय से हटाकर रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 29 जुलाई तक लमपी स्कीन डिजिज वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा। टीका कर्मी अभी तक 22000 गाय का...