सीतापुर, जुलाई 7 -- सीतापुर, संवाददाता। भारतीय श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन द्वारा 28 जुलाई को मानपुर के स्वामी विवेकानन्द इंटर कॉलेज में एक नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानन्द इंटर कॉलेज के प्रबंधक विनय सिंह, भारतीय श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के संस्थाध्यक्ष अमित शुक्ला आदि के द्वारा किया जा रहा है। बताया सीतापुर आँख अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आँख के रोग मोतियाबिन्द, पलक की गांठ, आंख का तिरछापन, नासूर नाखूना, काला मोतिया आदि की जाँच निःशुल्क की जायेगी। आयुष्मान कार्ड धारक निःशुल्क उपचार भी करा सकते हैं। 28 जुलाई को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक नेत्र परीक्षण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...