पीलीभीत, सितम्बर 6 -- गुरुवार को जगतपुर निवासी भगवान दास का पुत्र संजीव कुमार 21 वर्ष सुबह दस बजे घर से भैंस नहलाने माला नदी पर गया था। अचानक संजीव कुमार गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों से मिली सूचना पर दियोरिया कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढ़ने का प्रयास किया गया। पर वह नहीं मिला। बाद में एसडीआरएफ टीम भी पहुंची थी। शुक्रवार को राहगीरों ने नदी में शव को उतराते हुए देखा। इसक बाद शव को निकाला गया। मृतक की मां सोमवती समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...