सिद्धार्थ, मई 2 -- इटवा। इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 28 गर्भवती महिलाओं की सेहत की जांच की गई। इस दौरान उन्हें आवश्यक दवाएं और पोषण संबंधी सुझाव दिए गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संदीप द्विवेदी की निगरानी में हुए इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महिलाओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए। शिविर में डॉ. नीलम भारती, आभा पांडेय, शलिनी, अमित मिश्र, अनिरुद्ध कुमार, सीबी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...