सीतामढ़ी, अप्रैल 26 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 28 अप्रैल को बेरोजगारों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। यह जानकारी जिला नियोजन अधिकारी प्रणव प्रतीक ने दी है। उन्होंने बताया कि आईटीआई कैंपस में नियोजन मेला लगेगा। नियोजन मेला में नियोक्ता के रुप में निजी क्षेत्र की कुल 21 कंपनिया भाग लेगी। नियोक्ता कंपनी द्वारा कुल 3189 विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। नियोजन मेला में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने बॉयोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो व एनसीएस पोर्टल पर निबंधन पत्र की प्रति के निर्धारित तिथि को सुबह 10:00 बजे बजे उपस्थित होना होगा। नियोजन मेला ...