गाजीपुर, जनवरी 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम मे दिये गये डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के एक पद व असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के एक पद पर चयन के लिए लाभार्थियों से आवेदन लिये गये है। जिसका साक्षात्कार के लिए 20 जनवरी की तिथि निर्धारित थी। लेकिन किसी अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दिया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विजय कुमार ने बताया कि डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के एक पद और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के लिए एक पदों का चयन निर्धारित तिथि 20 को साक्षात्कार नहीं ली जाएगी। अब 28 जनवरी को इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है। आवेदकगण संबंधित प्रपत्रों के साथ अपराह्न दो बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।...