कानपुर, दिसम्बर 24 -- कानपुर। कृष्णा डायमंड मैराथन का आयोजन 28 दिसंबर को सुबह 6:50 बजे किया जाएगा। मैराथन का उद्देश्य गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करना है। यह आयोजन पूरे उप्र के 40 शहरों में एक साथ प्रारंभ होगा। यह कार्यक्रम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर के नियंत्रण में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी धावकों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण 27 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे से सायं 6 बजे तक ग्रीनपार्क में होगा। इसी दौरान प्रतिभागी अपना बिब नंबर एवं टीशर्ट प्राप्त कर सकेंगे। जानकारी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. नरेश कुमार चौधरी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...