गाजीपुर, नवम्बर 19 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत बुधवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति सादात के प्रांगण में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानंद सिंह मुन्ना ने 28 चयनित किसानों को सम्मानित कर उन्हें विभिन्न कृषि यंत्र और घरेलू उपहार प्रदान किए। शिवानंद सिंह मुन्ना ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य कृषि को आधुनिक तकनीक से जोड़ना और किसी भी संकट की स्थिति में किसानों को त्वरित राहत उपलब्ध कराना है। उन्होंने अन्नदाताओं की मेहनत को देश की आत्मनिर्भरता का आधार बताते हुए किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी उपज मंडी में बेचकर उचित मूल्य प्राप्त करें और उपहार योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। मंडी समिति के सचिव विनो...