प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नए साल में मार्च तक 28 करोड़ रुपये के बजट से शहर के साथ ही निकायों तक विद्युत व्यवस्था में सुधार का खाका तैयार किया गया है। अधीक्षण अभियंता की ओर से कामकाज का प्रस्ताव वाराणसी ट्रांसमिशन को भेज दिया गया है। शहर क्षेत्र में दहिलामऊ, रूपापुर, कादीपुर, बाबागंज, निकायों में कटरा गुलाब सिंह, रानीगंज, रामगंज, पट्टी, कोहंड़ौर, गड़वारा, हीरागंज, लालगंज, मानिकपुर, सिटी, कटरा नगर सहित नौ उपकेंद्र के आसपास विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए कई कामकाज प्रस्तावित हैं। 100 किलोमीटर तक लो टेंशन के नए पोल लगाकर विद्युतकण होगा। एचटी लाइन के 50 जर्जर पोल बदलने के साथ घनी आबादी में एचटी लाइन को एबीसी में तब्दील किया जाएगा। पांच विद्युत उपकेंद्र पर पहले से लगे पांच एमवीए की क्षमता के ट्रांसफॉर्मर के साथ उतनी ...