संभल, अक्टूबर 28 -- संभल। तहसील प्रशासन ने सोमवार को शेफ खां सराय में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 27 बीघा (1.692 हेक्टेयर) सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह भूमि 'भट्ठा' श्रेणी में दर्ज थी, जिस पर लंबे समय से खेती की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम ने बुलडोजर चलाकर फसल को नष्ट किया और भूमि को पुनः सरकारी नियंत्रण में ले लिया। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। उनके साथ लेखपाल राहुल धारीवाल और ज्ञानेश कुमार भी मौजूद थे। नगर पालिका परिषद की जेसीबी मशीन से कब्जा हटाया गया। तहसीलदार ने बताया कि यह भूमि गाटा संख्या 95/0.563 और 112/1.129 पर दर्ज है, जिसकी कुल कीमत सर्किल रेट के अनुसार लगभग Rs.28 करोड़ आंकी गई है। बताया गया कि स्थानीय निवासी ताराचंद इस भूमि पर खेती कर रहा था, जिसे उसने हरिओम गुप्ता ...