लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शासन ने शनिवार को भी 28 डिप्टी एसपी के तबादले किए। इस फेरबदल में लखनऊ की एसीपी अंशू जैन को बागपत, गौरव कुमार शर्मा को बलिया से एसीओ जोन लखनऊ का डिप्टी एसपी बनाया गया है। गौरव शर्मा को आजमगढ़ से फतेहपुर, अवधेश कुमार पाण्डेय को हरदोई से तकनीकी सेवाएं, सुधांशु शेखर को एटा से एसटीएफ, अजीत चौहान को संत कबीरनगर से हरदोई, सुरेश कुमार को एसएसएफ सहारनपुर से कन्नौज, अजय कुमार त्रिवेदी को एसीओ मुरादाबाद सेक्टर से एसीओ मुख्यालय लखनऊ, सुनील कुमार शर्मा को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अलीगढ़, अभय नाथ मिश्र को 32 वीं पीएसी के सहायक सेनानायक से संतकबीरनगर, देवेन्द्र कुमार-द्वितीय को अम्बेडकरनगर से चन्दौली, श्वेता आशुतोष ओझा को सहारनपुर रेलवे से पीएसी आजमगढ़, मनोज कुमार सिंह को ...